हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए बड़ी राहत: मुख्यमंत्री धामी ने घांघरिया में यात्री सुविधाओं हेतु स्वीकृत किए 99.41 लाख रुपये

हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए बड़ी राहत: मुख्यमंत्री धामी ने घांघरिया में यात्री सुविधाओं हेतु स्वीकृत किए 99.41 लाख रुपये

रिपोर्ट – संजय कुंवर,श्री हेमकुंड साहिब

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा और तीर्थयात्रियों को मिलेगा बेहतर आवासीय सुविधा का लाभ

चमोली
उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित सिख धर्म के पवित्र तीर्थस्थल श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा को अधिक सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने घांघरिया (गोविंद धाम) में यात्री आवासीय सुविधाओं के विकास के लिए 99.41 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में अवस्थापना विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। इसी क्रम में हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर भी तीर्थयात्रियों की सहूलियत के लिए यह पहल की गई है।

धर्मशाला का होगा निर्माण

चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जानकारी दी कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग घांघरिया पड़ाव पर तीर्थयात्रियों के लिए धर्मशाला निर्माण हेतु किया जाएगा, जिससे भारी बर्फबारी और विषम मौसम में यात्रियों को बेहतर ठहरने की सुविधा मिल सके।

डीपीआर के आधार पर मिली मंजूरी

जिलाधिकारी ने बताया कि हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अवस्थापना सुविधाओं की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) शासन को भेजी गई थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए धनराशि स्वीकृत की।

धार्मिक पर्यटन को मिलेगा प्रोत्साहन

सरकार की इस पहल से न केवल तीर्थयात्रियों को सहूलियत मिलेगी, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी नया प्रोत्साहन मिलेगा। हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर हर वर्ष लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, और इस प्रकार की सुविधाएं राज्य की धार्मिक पर्यटन छवि को भी सशक्त बनाएंगी।