उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिज़ाज, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिज़ाज, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी में बारिश और अंधड़ की चेतावनी, कल भी भारी बारिश के आसार

सचिन कुमार

देहरादून, 2 जून 2025

प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी ताज़ा बुलेटिन के अनुसार, आज 2 जून को देहरादून, टिहरी और पौड़ी जनपदों में बारिश और गरज के साथ अंधड़ (थंडरस्टॉर्म) की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

3 जून के लिए भी चेतावनी

मौसम विभाग ने कल 3 जून के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है। इस दिन पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, और देहरादून, टिहरी, पौड़ी जिलों में मौसम बिगड़ने की संभावना है। इन जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।

भारी बारिश का खतरा, सतर्क रहने की सलाह

कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की भी संभावना है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन और सड़कों के बाधित होने का भी खतरा बना हुआ है।

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें, और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।