
लोकेशन :- लालकुआँ
रिपोर्ट :- मुन्ना अंसारी

रेल संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इज्जतनगर मंडल के अंतर्गत आने वाले इज्जतनगर-लालकुआँ-हल्दी रोड रेलखंड का अंतर-रेलवे संरक्षा ऑडिट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मेट्रो रेलवे कोलकाता की संरक्षा ऑडिट टीम, जिसकी अगुवाई प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी मनीष जैन ने की, ने इस निरीक्षण के दौरान व्यापक सुरक्षा मानकों की गहनता से समीक्षा की।


टीम ने इज्जतनगर एवं लालकुआँ रेलवे स्टेशन, स्टेशन यार्ड, रिले रूम, कोचिंग डिपो, क्रू लॉबी, रनिंग रूम, कर्व, समपार और स्वचालित दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन सहित तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी मनीष जैन ने इज्जतनगर मंडल द्वारा रेल संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और संतोष व्यक्त किया।

संरक्षा को लेकर दिखी सजगता
इज्जतनगर मंडल द्वारा लगातार संरक्षा मानकों को मजबूत करने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं, वे रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हैं। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यार्ड प्रबंधन, सिग्नलिंग सिस्टम, क्रू प्रबंधन और आपातकालीन चिकित्सा संसाधनों की कार्यप्रणाली को भी जांचा।

निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी
इस अवसर पर इज्जतनगर मंडल की ओर से अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. हरीश रेडतोलिया, शाखा अधिकारी और अन्य संरक्षा पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।


“संरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इज्जतनगर मंडल द्वारा किए गए संरचनात्मक एवं तकनीकी सुधार प्रशंसनीय हैं,” — मनीष जैन, प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी, मेट्रो रेलवे कोलकाता


इस ऑडिट से यह स्पष्ट होता है कि रेलवे संरक्षा को लेकर इज्जतनगर मंडल पूरी तरह गंभीर और सजग है तथा यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए लगातार प्रयासरत है।

