नैनीताल पुलिस का वारंटियों पर शिकंजा, काठगोदाम व लालकुआं में 7 अभियुक्त गिरफ्तार

नैनीताल पुलिस का वारंटियों पर शिकंजा, काठगोदाम व लालकुआं में 7 अभियुक्त गिरफ्तार

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जिले भर में इनामी और वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत काठगोदाम और लालकुआं पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों थानों की संयुक्त कार्रवाई में कुल 7 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

काठगोदाम पुलिस की कार्यवाही

22 मई को थानाध्यक्ष पंकज जोशी के नेतृत्व में गठित टीम ने माननीय न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंटों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को धर दबोचा:

अभिजीत कुमार (NDPS Act) – निवासी सुल्तान नगरी, गोलापार
समीर पुत्र मेहबूब (NDPS Act) – निवासी देवल तल्ला, गोलापार
गीता देवी, सुनीता देवी, हरिशंकर (धारा 323/452 IPC) – निवासी चौपला चौराहा, दमुवाढूंगा

गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे:
एएसआई बीना दोसाद
एएसआई केदार राणा
कांस्टेबल भानु प्रताप, अशोक रावत और सुरेंद्र सिंह

लालकुआं पुलिस की कार्यवाही

प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में माननीय न्यायालय नैनीताल व हल्द्वानी द्वारा जारी वारंटों पर कार्यवाही करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया:

मोहित खोलिया – धारा 125(3) दं.प्र.सं. के तहत
गौरव आर्या उर्फ गोरा – धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत, निवासी गौला गेट, हल्दूचौड़, उम्र 19 वर्ष

गिरफ्तारी टीम में रहे शामिल:
उप निरीक्षक शंकर नयाल
कांस्टेबल गुरमेज सिंह, कुवेर और मनीष कुमार


नैनीताल पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से फरार आरोपियों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।