
स्थान – रानीखेत
रिपोर्टर – संजय जोशी
हजरत कालू सय्यद बाबा की मजार पर 51वें उर्स मुबारक का आयोजन धूमधाम से जारी है। यह धार्मिक आयोजन कौमी एकता और आपसी भाईचारे का प्रतीक बन गया है, जिसमें हर धर्म और वर्ग के लोग बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं।



इस अवसर पर रानीखेत की जनता की ओर से मजार पर चादरपोशी की गई। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा विशेष रूप से मौजूद रहीं। चादर चढ़ाने के पश्चात ख़ादिम मोहम्मद मोहसिन ने देश-प्रदेश और रानीखेत के अमन-चैन, खुशहाली और सौहार्द के लिए विशेष दुआ की।

उर्स के दौरान करन माहरा और ज्योति साह मिश्रा ने श्रद्धालुओं के बीच लंगर वितरण किया। आयोजन स्थल पर दर्जनों दुकानें और बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए हैं, जिससे धार्मिक के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक माहौल भी जीवंत बना हुआ है।


रात्रि के समय क़व्वाली कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जो देर रात तक श्रद्धालुओं और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं ताकि कोई अव्यवस्था न हो।

कार्यक्रम में चिलियानौला नगरपालिका अध्यक्ष अरुण रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रचना रावत, त्रिभुवन शर्मा, महिला व्यापार मंडल की निवर्तमान उपाध्यक्ष नेहा माहरा, पार्वती रावत, कमलेश बोरा, कुलदीप कुमार, गोपाल सिंह देव, हेमंत बिष्ट, अजय बबली, चंदन बिष्ट, सोनू सिद्दकी, विनीत चौरसिया, हिमांशु नैनवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


