
रिपोर्टर – सचिन कुमार
स्थान – देहरादून
देहरादून। “एक देश, एक चुनाव” (One Nation, One Election) की दिशा में केंद्र सरकार की बड़ी पहल के तहत संयुक्त संसदीय समिति (ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी – JPC) का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा संपन्न हुआ। इस दौरान समिति ने राज्य के राजनीतिक दलों, प्रशासनिक अधिकारियों, और संस्थानों के साथ व्यापक चर्चा की।


समिति के अध्यक्ष पी.पी. चौधरी ने दौरे के समापन पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि देशभर के राज्यों से आगामी छह महीनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का अनुरोध किया गया है, ताकि “एक देश, एक चुनाव” की व्यवहारिकता और संरचनात्मक आवश्यकताओं का समग्र विश्लेषण किया जा सके।


पीपी चौधरी ने कहा, “हमने उत्तराखंड में सभी प्रमुख पक्षकारों से बातचीत की है। अब राज्य सरकार, प्रशासनिक विभागों, बैंकों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और अन्य संबद्ध एजेंसियों से अपेक्षा है कि वे शीघ्र अपनी रिपोर्ट सौंपें।”
समिति ने स्पष्ट किया कि यह पहल केवल चुनावों के एक साथ आयोजन तक सीमित नहीं, बल्कि इससे जुड़े लॉजिस्टिक, प्रशासनिक और वित्तीय पहलुओं को भी ध्यान में रखकर कार्य योजना बनाई जा रही है।


चेयरमैन ने बताया कि जब सभी राज्यों और संस्थानों की रिपोर्ट प्राप्त हो जाएंगी, तब समिति के सदस्य उन पर सामूहिक रूप से विचार करेंगे और आगे की रणनीति तय की जाएगी।

“एक देश, एक चुनाव” को लेकर चल रही इस व्यापक प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक, सामाजिक और संवैधानिक स्तर पर देशभर में चर्चाएं जारी हैं। समिति का यह दौरा इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जा रहा है।


