देहरादून में जलभराव रोकने की तैयारी तेज़, नगर आयुक्त ने ड्रेनेज व्यवस्था का किया निरीक्षण

देहरादून में जलभराव रोकने की तैयारी तेज़, नगर आयुक्त ने ड्रेनेज व्यवस्था का किया निरीक्षण

देहरादून। आगामी मानसून सीजन में देहरादून शहर में जलभराव की समस्या न हो, इसके लिए नगर निगम पूरी तरह एक्टिव मोड में आ चुका है। इसी क्रम में नगर आयुक्त नमामि बंसल ने शहरभर में ड्रेनेज व्यवस्था और नालियों की सफाई का सघन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद नगर आयुक्त ने मीडिया को बताया कि रिस्पना और बिंदाल नदी क्षेत्र में नालियों की सफाई का कार्य पहले ही शुरू कर दिया गया था, और अब तक किए गए सफाई कार्यों का भौतिक सत्यापन भी किया गया है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर संवेदनशील क्षेत्र में जल निकासी सुचारू बनी रहे।

नगर आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन क्षेत्रों में हर साल मानसून में जलभराव की समस्या आती है, उन जगहों की विशेष समीक्षा की गई है और वहां के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तेजी से पूरा किया जा रहा है।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि, “नगर निगम का प्रयास है कि मानसून आने से पहले सभी आवश्यक सफाई और ड्रेनेज सुधार कार्य पूरे कर लिए जाएं ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।”

निगम द्वारा इस अभियान में वार्ड स्तर पर टीमों का गठन किया गया है और ड्रेनेज की निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है। मानसून से पूर्व यह सक्रियता आने वाले समय में शहर को जलभराव मुक्त रखने में सहायक साबित हो सकती है।