AIIMS ऋषिकेश के डॉक्टर तंजीम अकरम पर गंभीर आरोप, मिठाई बांटने के मामले में FIR दर्ज”

AIIMS ऋषिकेश के डॉक्टर तंजीम अकरम पर गंभीर आरोप, मिठाई बांटने के मामले में FIR दर्ज”

लॉकेशन- ऋषिकेश

रिपोर्ट-सागर रस्तोगी

ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में तैनात डॉ. तंजीम अकरम के खिलाफ हाल ही में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पांडे की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई है। आरोप है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में हिंदू पर्यटकों की हत्या से खुश होकर डॉ. अकरम ने मिठाई बांटी थी। हिंदू संगठनों का कहना है कि यह घटना सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।

इस मामले में एम्स प्रशासन ने अपनी सफाई पेश की है। उनका कहना है कि यह एक सामान्य जन्मदिन की पार्टी थी, जिसमें मिठाई और खाना बांटा गया था। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह के आयोजन संस्थान में अक्सर होते रहते हैं और इसका पहलगाम की घटना से कोई संबंध नहीं है। नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों ने भी लिखित में इसे स्पष्ट किया है।

हालांकि, पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और डॉ. अकरम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा के अनुसार, मामले की जांच और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

यह घटना हाल के दिनों में एम्स ऋषिकेश से जुड़ी दूसरी विवादास्पद घटना है। इससे पहले, एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने नर्सिंग ऑफिसर को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

इस प्रकार, एम्स ऋषिकेश में हाल के दिनों में कई विवाद सामने आए हैं, जो संस्थान की छवि पर असर डाल रहे हैं।