
लोकेशन- रुड़की
संवाद्दाता- प्रिंस शर्मा
नारकोटिक्स इंजेक्शन और प्रतिबंधित दवाइयों के साथ एक युवक हिरासत में, मेडिकल स्वामी फरार
रुड़की, 17 मई।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाड़ली गुर्जर गांव स्थित भारत मेडिकल स्टोर पर शुक्रवार को सीआईयू रुड़की की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने एनटीएफ (ANTF) टीम के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस कार्रवाई में मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नारकोटिक्स इंजेक्शन और नशीली दवाएं बरामद की गईं।


छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, मेडिकल स्टोर का स्वामी मौके से फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है।

जानकारी के अनुसार, सीआईयू रुड़की को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि तेलीवाला, पाड़ली गुर्जर क्षेत्र में स्थित भारत मेडिकल स्टोर से अवैध रूप से नारकोटिक्स दवाओं की बिक्री की जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए ड्रग विभाग और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने संयुक्त कार्रवाई की।



ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि बरामद दवाएं नारकोटिक्स ऐक्ट के तहत प्रतिबंधित हैं और इनकी बिक्री बिना लाइसेंस और चिकित्सकीय परामर्श के पूरी तरह गैरकानूनी है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच के आधार पर मेडिकल स्टोर के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, पुलिस, ड्रग विभाग और ANTF टीम द्वारा आगे की कानूनी प्रक्रिया तेजी से जारी है। स्थानीय प्रशासन ने इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता माना है, जिससे क्षेत्र में अवैध दवा व्यापार के खिलाफ सख्त संदेश गया है।


