
हल्द्वानी
एकता जन सेवा फाउंडेशन एंटी करप्शन सेल के प्रदेश अध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त ऋचा सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मंगल पड़ाव स्थित देसी शराब की दुकान को बीच बाजार से हटाने की मांग की गई है। संगठन ने आरोप लगाया कि इस दुकान के कारण क्षेत्र में महिलाओं और स्थानीय नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


शिवम सिंह ठाकुर ने बताया कि उक्त शराब ठेका बाजार के बीचोंबीच स्थित है, जिससे वहां से गुजरने वाली महिलाओं का आना-जाना दुभर हो गया है। शाम के समय ठेके के बजाय आसपास के ढाबों और रेस्टोरेंट्स में शराब की खपत ज्यादा होती है,

जिससे माहौल अशोभनीय हो जाता है। महिलाओं, युवतियों और अन्य राहगीरों को आए दिन गाली-गलौज और अभद्रता का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने यह भी बताया कि शराब दुकान के ठीक बगल में आंचल दूध डेयरी है, जहां कई महिला कर्मचारी कार्यरत हैं। इससे महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उक्त दुकान का स्थानांतरण नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश सचिव जमील कुरैशी, लक्ष्मी नारायण, संजय जोशी, जीतू सागर समेत अन्य कार्यकर्ता भी शामिल रहे। नगर आयुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

