चंपावत: ₹68.57 करोड़ की वार्षिक जिला योजना को मिली मंजूरी, विकास को मिलेगी नई गति

चंपावत: ₹68.57 करोड़ की वार्षिक जिला योजना को मिली मंजूरी, विकास को मिलेगी नई गति

स्थान:बनबसा (चंपावत)
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट

गुरुवार को चंपावत जिले के बनबसा स्थित एनएचपीसी अतिथि गृह सभागार में जिला योजना समिति की बैठक जनपद प्रभारी मंत्री एवं उत्तराखंड सरकार की महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए कुल ₹68 करोड़ 57 लाख 10 हजार की वार्षिक जिला योजना को सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया।

यह बजट गत वर्ष की तुलना में ₹1022 लाख अधिक है, जो लगभग 17% वृद्धि को दर्शाता है। इस योजना में 33 विभागों की विकास योजनाएं सम्मिलित हैं, जिनमें कृषि, पशुपालन, सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, खेल, जल संस्थान, बाल विकास और लोनिवि जैसे विभाग प्रमुख रहे।

प्रमुख बातें:

  • स्वरोजगार, अधूरे कार्यों की पूर्णता, और पूंजीगत निर्माण को प्राथमिकता।
  • सभी योजनाओं को अगले दो वर्षों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य।
  • आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश।
  • योजना में सामान्य मद – ₹47.70 करोड़,
    SCSP – ₹20.42 करोड़,
    TSP – ₹44.30 लाख का आवंटन।

प्रमुख विभागवार बजट आवंटन:

विभागआवंटित राशि
लोक निर्माण (लोनिवि)₹14.16 करोड़
जल संस्थान₹6.33 करोड़
युवा कल्याण₹6 करोड़
पर्यटन₹3.10 करोड़
कृषि₹2.91 करोड़
सिंचाई₹2.25 करोड़
माध्यमिक शिक्षा₹2 करोड़
स्वास्थ्य₹1.31 करोड़
डेरी विकास₹1.08 करोड़
बाल विकास₹68 लाख

प्रभारी मंत्री रेखा आर्या का वक्तव्य:

“यह योजना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्राथमिकताओं का प्रतिफल है। इससे चंपावत को समग्र विकास की नई दिशा मिलेगी। सभी विभागीय अधिकारी नवाचार और प्रतिबद्धता के साथ योजनाओं को कार्यान्वित करें।”

उन्होंने कीवी उत्पादन, पर्यटन विस्तार, पीएचसी में डिलीवरी केंद्रों की मजबूती और स्वरोजगार योजनाओं को इस योजना की प्रमुख धुरी बताया। उन्होंने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि चंपावत में अधिकांश योजनाएं समय से पहले पूर्ण हो रही हैं, जो प्रशासन की कुशल कार्यप्रणाली का प्रमाण है।

उपस्थित गणमान्य:

बैठक में विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, राज्यमंत्री श्याम नारायण पांडे, जिलाधिकारी नवनीत पांडे, एसपी अजय गणपति, सीएमओ डॉ. देवेश चौहान, सीडीओ संजय सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडे सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।