
रिपोर्टर रिहान खान
हल्द्वानी

उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ. अनिल डब्बू और महिला उद्यमिता विकास परिषद की अध्यक्ष रेनू अधिकारी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को पूरी तरह निराधार और तथ्यहीन करार दिया है। उन्होंने इन आरोपों को ‘‘बोखलाहट भरा बयान’’ बताया और कहा कि विपक्ष बिना साक्ष्य के सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहा है।

नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि यशपाल आर्य के पास कोई ठोस साक्ष्य हैं, तो वे उन्हें तत्काल मुख्यमंत्री को सौंपें। सरकार ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।

डॉ. डब्बू और रेनू अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने यह स्पष्ट आदेश दिए हैं कि पुराने प्राधिकरणों और विनियमन क्षेत्रों को छोड़कर, नए क्षेत्रों में मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया को स्थगित किया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि यशपाल आर्य ने यह बयान भू-माफियाओं के दबाव में दिया है, जो सरकारी जमीनों पर अवैध कॉलोनियां विकसित कर रहे हैं।

नेताओं ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला और वर्तमान सरकार की सख्ती के चलते अब तक 150 से अधिक भ्रष्टाचारी जेल भेजे जा चुके हैं।


उन्होंने अपील की कि नेता प्रतिपक्ष प्रदेश हित में सकारात्मक भूमिका निभाएं ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता का विश्वास बना रहे और उनकी गरिमा भी सुरक्षित रह सके।

