जनपद चम्पावत में सुरक्षा समन्वय बैठक आयोजित, जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

जनपद चम्पावत में सुरक्षा समन्वय बैठक आयोजित, जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

स्थान:चंपावत
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट

जिला सभागार चम्पावत में सोमवार को जनपद अंतर्गत सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने एवं विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों तथा विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से एक विशेष समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री नवनीत पांडे ने की।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, सशस्त्र सीमा बल (SSB) के डीआईजी सुधांशु नौटियाल, भारतीय सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सीमा सड़क संगठन (BRO), कॉर्प्स ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स (EME), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आपसी संवाद एवं समन्वय को और अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सभी एजेंसियों को निर्देशित किया कि वे पारस्परिक सहयोग की भावना के साथ कार्य करते हुए सुरक्षा संबंधी सभी मामलों में तत्परता और सजगता बनाए रखें।

बैठक में सीमा सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, यातायात व्यवस्था तथा आवश्यक आपूर्ति की त्वरित उपलब्धता जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग नियमित समन्वय बैठकें आयोजित कर सूचनाओं का आदान-प्रदान सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी आपात स्थिति से समय रहते प्रभावी रूप से निपटा जा सके।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जिले में कार्यरत सभी गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) को एक सप्ताह के भीतर अपना विवरण पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए, जिससे जिले में संचालित गतिविधियों की समुचित निगरानी और समन्वय सुनिश्चित किया जा सके।

यह बैठक जनपद में सुरक्षा और नागरिक सुविधाओं को लेकर प्रशासन की सतर्कता एवं प्रतिबद्धता को दर्शाती है।