बनभूलपुरा में 18 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

बनभूलपुरा में 18 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी

बनभूलपुरा के वार्ड 25, लाइन नंबर 18 निवासी एक 18 वर्षीय युवती ने रविवार को फासी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना उस समय हुई जब युवती की मां छोटी बेटी को खाना देने बाजार गई हुई थी और अदबशा को कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा गई थी। लौटने पर मां ने बेटी को फंदे से लटका पाया।

जानकारी के अनुसार मृतका अदबशा घर पर ही रहती थी। उसके पिता सरताज पेशे से पेंटर हैं और रविवार को काम पर गए थे। उनकी मंझली बेटी एक दुकान पर कार्यरत है, जिसे रोजाना मां खाना देने जाती है। दोपहर को मां जब छोटी बेटी को खाना देने गई, तो अदबशा को कमरे में बंद कर ताला लगा दिया। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटी और दरवाजा खोला, तो सामने बेटी का शव फंदे से लटकता मिला।

चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और अदबशा को फंदे से उतारकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर बनभूलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

पुलिस परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है और हर पहलू से मामले की गहन जांच जारी है।