रुड़की के सालियर क्षेत्र में रविवार को एक ढाबे पर पुरानी रंजिश को लेकर हुई पंचायत के दौरान फायरिंग हो गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान पुहाना निवासी नईम के रूप में हुई है, जिसे पहले सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती किया गया और बाद में गंभीर हालत में ऋषिकेश हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक पुराने विवाद को सुलझाने के लिए सालियर में पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें पुहाना निवासी नईम, रईस और करौंदी निवासी हिस्ट्रीशीटर रोहित राणा भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि पंचायत के दौरान कहासुनी बढ़ने पर एक पक्ष की ओर से गोली चला दी गई, जो नईम के हाथ में लगी। गोली चलते ही मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली पुलिस और सिविल लाइन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि फायरिंग करने वाला आरोपी रोहित राणा बाबू हत्याकांड में भी शामिल रह चुका है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
मौके पर पहुंचे सीओ नरेंद्र पंत और इंस्पेक्टर आर.के. सकलानी ने स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घटना स्थल से एक स्कूटी और एक स्प्लेंडर बाइक बरामद की है। साथ ही एक संदिग्ध युवक को हिरासत में भी लिया गया है। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। गोली किसने चलाई, यह स्पष्ट करने के लिए आरोपियों और पंचायत आयोजकों की तलाश की जा रही है।