
लोकेशन :- लालकुआँ
रिपोर्टर :- मुन्ना अंसारी

लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र में पूर्व में पकड़ी गई अवैध अंग्रेजी, देशी और कच्ची शराब के जखीरे का आज विधिवत निस्तारण किया गया। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई, जिसमें नगर मजिस्ट्रेट/तहसीलदार कुलदीप पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपशिखा अग्रवाल तथा कोतवाल दिनेश फर्त्याल मौजूद रहे।


कोतवाली परिसर में हुई इस कार्रवाई में पिछले एक वर्ष के दौरान अलग-अलग मामलों में ज़ब्त की गई भारी मात्रा में अवैध शराब को नियमों के तहत नष्ट किया गया। इस दौरान सुरक्षा और प्रक्रिया की पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित की गई।


सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने जानकारी दी कि, “लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र में लगातार अवैध शराब के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। वर्ष 2024 व 2025 के दौरान विभिन्न मामलों में ज़ब्त की गई 77 खेपों का आज विधिवत निस्तारण किया गया।”


उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे अवैध कार्यों पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा और जनहित में कार्रवाई जारी रहेगी।

