ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हरिद्वार में सतर्कता बढ़ी, सोशल मीडिया पर निगरानी तेज

ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हरिद्वार में सतर्कता बढ़ी, सोशल मीडिया पर निगरानी तेज

हरिद्वार

ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सरहदों पर बढ़ते तनाव को देखते हुए देशभर के संवेदनशील जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर हरिद्वार जिले में विशेष चौकसी बरती जा रही है।

प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती के साथ-साथ सोशल मीडिया की निगरानी भी तेज कर दी है, ताकि किसी भी तरह की अफवाह फैलने से रोका जा सके।

हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व बाहर से आकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं, ऐसे में आमजन को भी सजग रहने की आवश्यकता है।

प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड में रखा है और आवश्यकतानुसार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।