भारत-पाक संघर्ष के बीच देहरादून में गूंजे ‘भारतीय सेना ज़िंदाबाद’ के नारे, कांग्रेस उतरी सड़कों पर

भारत-पाक संघर्ष के बीच देहरादून में गूंजे ‘भारतीय सेना ज़िंदाबाद’ के नारे, कांग्रेस उतरी सड़कों पर

देहरादून

देहरादून, संवाददाता शुभम कोटनाला: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सीमा पर जारी जबरदस्त संघर्ष के बीच देशभर में राष्ट्रभक्ति की लहर दौड़ गई है। एक ओर जहाँ भारतीय सेना पाकिस्तानी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है, वहीं दूसरी ओर देश के नागरिक और राजनीतिक दल भी राष्ट्र एकजुटता का परिचय दे रहे हैं।

राजधानी देहरादून में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। हाथों में तिरंगा थामे लोगों ने ‘भारतीय सेना ज़िंदाबाद’, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए और सेना के पराक्रम को सलाम किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न हिस्सों में मार्च निकालते हुए सरकार और सेना के निर्णयों का समर्थन किया। उनका कहना था कि “राजनीति से ऊपर उठकर अब देश के हर नागरिक को सेना के साथ खड़ा होना चाहिए।”

देहरादून से ग्राउंड रिपोर्ट दे रहे हमारे संवाददाता शुभम कोटनाला के मुताबिक, इस प्रदर्शन का उद्देश्य देश के जवानों को मनोबल देना और पाकिस्तान के खिलाफ एक सशक्त जनमत तैयार करना था।

इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे और पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहा ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।