
रामनगर (नैनीताल)
कोटाबाग निवासी और सोशल मीडिया पर अपने विवादित वीडियो और पोस्ट के लिए पहचाने जाने वाले बिरजु मयाल एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार मामला घरेलू हिंसा और जान से मारने की धमकी जैसा गंभीर है। उनकी पत्नी सरिता मयाल ने रामनगर कोतवाली में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।


सरिता मयाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बिरजु मयाल अक्सर नशे की हालत में उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज करता है। सरिता ने आरोप लगाया कि उनके छोटे बच्चे के साथ रामनगर के किराए के कमरे में रहने के दौरान बिरजु घर का राशन और गैस सिलेंडर तक उठा ले गया, जिससे बच्चे के खाने-पीने तक की दिक्कतें उत्पन्न हो गईं।

उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से यह प्रताड़ना सह रही थीं, लेकिन अब हालात असहनीय हो गए, जिसके कारण उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी।
रामनगर कोतवाली प्रभारी मनोज नयाल ने बताया कि महिला की शिकायत पर प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले को गंभीरता से लिया गया है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व बिरजु मयाल खुद एक घटना में घायल हुए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और तब भी वह सुर्खियों में रहे थे। अब जबकि उनकी पत्नी ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, मामला और भी संवेदनशील हो गया है।
इस बीच बिरजु मयाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी सास पर परिवार तोड़ने का आरोप लगाया है। उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर “मिशन सिंदूर” लिखते हुए कहा, “कलयुगी सास ने अपनी ही बेटी का घर बर्बाद कर दिया।”

सोशल मीडिया पर इस घटनाक्रम को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं और कानून इस पूरे मामले में क्या रुख अपनाता है।

