

स्थान: लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट
लोहाघाट नगर की पेयजल समस्या और सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की मांग को लेकर पिछले छह दिनों से चल रहा लोहाघाट संघर्ष समिति का धरना मंगलवार को समाप्त हो गया। डीएम चंपावत नवनीत पांडेय के आश्वासन के बाद समिति ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की।




डीएम चंपावत प्रशासनिक टीम और एसडीएम लोहाघाट के साथ धरना स्थल पहुंचे और आंदोलनकारियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। समिति के अध्यक्ष विपिन गोरखा, संरक्षक प्रहलाद सिंह मेहता, डीडी पांडे, शैलेंद्र राय और राज्य आंदोलनकारी गणेश पुनेठा समेत अन्य सदस्यों ने सरयू लिफ्ट योजना की डीपीआर की प्रगति, वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था और अवैध कनेक्शनों पर कार्रवाई की मांग की।



जल निगम के अधिशासी अभियंता पाल ने बताया कि योजना की डीपीआर हल्द्वानी कार्यालय से स्वीकृत हो चुकी है और जल्द देहरादून मुख्यालय भेजी जाएगी। योजना का कार्य पूर्ण होने में 3 से 4 वर्ष लग सकते हैं। डीएम पांडेय ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को नगर में अवैध टुल्लू पंपों और कनेक्शनों पर त्वरित कार्रवाई करने, टैंकों की सफाई कराने और टैंकरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

डीएम ने बताया कि 108 करोड़ की लागत से बनने वाली सरयू लिफ्ट योजना पर तेज़ी से कार्य चल रहा है और निर्माण पूर्ण होने तक नगरवासियों के लिए वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। एसडीएम लोहाघाट को इस संबंध में सभी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।


डीएम के आश्वासन पर संघर्ष समिति ने आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया, लेकिन चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन फिर से शुरू किया जाएगा। समिति ने डीएम चंपावत का धन्यवाद व्यक्त किया।
इस दौरान एसडीएम नीतू डांगर ,तहसीलदार जगदीश नेगी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं आंदोलन में आज अशोक सिंह फर्त्याल, लोकेश पांडे, राजू भैया,राजकिशोर शाह, दीपक शाह ,रमेश बिष्ट, अनंत शाह, रंजीत अधिकारी ,रवि शंकर पांडे, भुवन चौबे आदि आंदोलनकारी मौजूद रहे।




