लोहाघाट में तहसील दिवस का आयोजन, डीएम ने सुनी जन समस्याएं

लोहाघाट में तहसील दिवस का आयोजन, डीएम ने सुनी जन समस्याएं

स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट

लोहाघाट, 06 मई
मंगलवार को लोहाघाट में जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तहसील दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दूरस्थ क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और विभिन्न समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं।

सबसे अधिक शिकायतें पेयजल संकट को लेकर सामने आईं। ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत कई कार्य अधूरे पड़े हैं, जिससे क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत बनी हुई है। इस पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और निर्देश दिए कि कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए।

इसके अलावा लोगों ने सड़क, सिंचाई नहरें (गुल), जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा और जंगल से जुड़ी समस्याएं भी उठाईं। डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण भी किया गया।

तहसील दिवस में सीडीओ संजय कुमार, एसडीएम नीतू डांगर, सीएमओ डॉ. देवेश चौहान, डॉ. वसुंधरा, एपीडी विम्मी जोशी, पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रशासक नेहा ढेक, खंड विकास अधिकारी अशोक अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।