पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने एसटीएच में घायलों का जाना हाल

पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने एसटीएच में घायलों का जाना हाल

हल्द्वानी, 06 मई
जनपद नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक के पटरानी गांव में हाल ही में हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों का हालचाल जानने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट सुशीला तिवारी चिकित्सालय (एसटीएच) पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और परिजनों से बातचीत की।

अजय भट्ट ने मरीजों को आश्वस्त किया कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है और उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से स्वास्थ्य सेवाओं, भोजन, दवाइयों और देखभाल व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया कि सभी घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा और आवश्यक संसाधन तुरंत उपलब्ध कराए जाएं। सांसद भट्ट ने कहा कि घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

अजय भट्ट ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायल परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। वर्तमान में चिकित्सालय में पांच घायलों का इलाज चल रहा है और सभी की स्थिति सामान्य बताई गई है।