महिला कांग्रेस ने यौन अपराधों के विरोध में राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, विशेष टास्क फोर्स की मांग

महिला कांग्रेस ने यौन अपराधों के विरोध में राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, विशेष टास्क फोर्स की मांग

रिपोर्टर – संजय जोशी
स्थान – रानीखेत

महिला कांग्रेस ने यौन अपराधों पर जताई चिंता, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

रानीखेत, 6 मई: प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ बढ़ते यौन अपराधों पर चिंता जताते हुए महिला कांग्रेस ने सोमवार को रानीखेत में संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में यौन अपराधों पर त्वरित और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए राज्य में विशेष टास्क फोर्स के गठन की मांग की गई है।

ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तराखंड के ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में यौन उत्पीड़न और बलात्कार की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे महिलाओं में भय का माहौल और समाज में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है। महिला कांग्रेस ने इसे राज्य की कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा बताया।

महिला कांग्रेस ने मांग की है कि हर जिले में फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना की जाए ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके। साथ ही, सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों और परिवहन मार्गों पर निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की अपील की गई है।

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि महिला सुरक्षा, अधिकारों और आत्मरक्षा को लेकर व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए और दोषियों को सख्त सजा देकर समाज में एक कड़ा संदेश दिया जाए।

महिला कांग्रेस ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि वे मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को आवश्यक दिशा-निर्देश दें, ताकि प्रदेश की महिलाओं को सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण प्रदान किया जा सके।

महिला ज़िला अध्यक्ष गीता पवार के नेतृत्व में ज्ञापन देने वालों में महिला नगर अध्यक्ष नेहा माहरा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रचना रावत, नगर महिला कोषाध्यक्ष स्वाति बंसल, तान्या कोहली, गीता पुजारी, मोनिका साह, ऊषा साह, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश आर्या, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, सुरेंद्र पवार, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।