
स्थान:चंपावत
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट

मुख्य संरक्षक एवं जिले के फायर नोडल अधिकारी संजीव चतुर्वेदी अपने एक दिवसीय दौरे पर चंपावत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और वनाग्नि की रोकथाम के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।


निरीक्षण के दौरान श्री चतुर्वेदी ने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को जंगलों को आग से बचाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि वनाग्नि से निपटने में प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी की भूमिका अहम होती है तथा सभी को फायर सीजन के दौरान पूरी जिम्मेदारी से कार्य करना होगा।


इसके पूर्व उन्होंने एक बैठक के माध्यम से फायर सीजन की रणनीति पर चर्चा की और वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने एवं प्रभावी विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों की भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि यदि समुदाय को साथ लेकर चला जाए, तो आगजनी की घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है।

इस अवसर पर डीएफओ नवीन चंद्र पंत, रेंजर दिनेश जोशी, डिप्टी रेंजर चतुर सिंह, मोहित चौड़ाकोटी सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

