एलयूसीसी उपभोक्ताओं ने कीर्तिनगर पुल पर दिया धरना, जमा धनराशि वापसी की उठाई मांग

एलयूसीसी उपभोक्ताओं ने कीर्तिनगर पुल पर दिया धरना, जमा धनराशि वापसी की उठाई मांग

रिपोर्ट भगवान सिंह

कीर्तिनगर (श्रीनगर गढ़वाल)

लोनी अर्बन को-ऑपरेटिव सोसायटी (एलयूसीसी) में जमा धनराशि की वापसी की मांग को लेकर पीड़ित उपभोक्ताओं ने बुधवार को कीर्तिनगर मोटर पुल पर जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं के नेतृत्व में हुए इस शांतिपूर्ण आंदोलन ने प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया।

प्रदर्शनकारियों ने श्रीनगर से कीर्तिनगर तहसील की ओर रैली के रूप में मार्च किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें पुल पर ही रोक दिया। इसके विरोध में महिलाएं पुल पर ही धरने पर बैठ गईं, जो करीब डेढ़ घंटे तक चला। आंदोलन का नेतृत्व सरस्वती देवी ने किया।

प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और जमा धनराशि की वापसी की माँग दोहराई। बाद में कीर्तिनगर के तहसीलदार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। इसके बाद महिलाओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और आंदोलन समाप्त किया।

इस प्रदर्शन के दौरान कीर्तिनगर व श्रीनगर पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद रहीं और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा

प्रदर्शन में उर्मिला, प्रीति, मीना, बबीता, पूनम पंत समेत कई अन्य महिलाएं शामिल रहीं।