लोहाघाट महाविद्यालय में रिजल्ट गड़बड़ी को लेकर तालाबंदी, छात्रों ने जताया आक्रोश

लोहाघाट महाविद्यालय में रिजल्ट गड़बड़ी को लेकर तालाबंदी, छात्रों ने जताया आक्रोश

स्थान लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट

लोहाघाट महाविद्यालय में लंबे समय से चल रही परिणाम गड़बड़ी को लेकर छात्र आंदोलित हो गए हैं। सोमवार को एबीवीपी नेता एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विवेक पुजारी और छात्रसंघ अध्यक्ष ऋतिक ढेक के नेतृत्व में छात्रों ने महाविद्यालय में तालाबंदी कर दी। परिणामस्वरूप प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता, परीक्षा प्रभारी डॉ. दिनेश व्यास सहित कई कर्मचारी कॉलेज परिसर में ही कैद हो गए, जबकि अन्य स्टाफ को बाहर इंतज़ार करना पड़ा।

छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय व महाविद्यालय प्रशासन लगातार शिकायतों के बावजूद छात्रों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है, जिससे सैकड़ों छात्र रिजल्ट की गड़बड़ियों के कारण परीक्षा देने से वंचित हो गए हैं। आंदोलनकारी छात्रों ने बताया कि एक माह पूर्व विश्वविद्यालय प्रशासन ने समस्याओं को एक महीने में सुलझाने का आश्वासन दिया था, परंतु अब तक कोई हल नहीं निकला।

घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने छात्रों से बातचीत कर उन्हें शांत किया। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एक सप्ताह के भीतर रिजल्ट की गड़बड़ियों को ठीक करने का नया आश्वासन दिया गया, जिसके बाद शाम 6 बजे तालाबंदी समाप्त की गई।

प्राचार्य डॉ. गुप्ता और परीक्षा प्रभारी डॉ. व्यास ने कहा कि वे छात्रों की समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय से लगातार संपर्क में हैं और कई छात्रों के परिणाम ठीक भी किए जा चुके हैं।
इधर छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय में समाधान नहीं हुआ तो डीएम चंपावत से वार्ता के बाद उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।

इस दौरान नीरज सगटा, गौरव पांडे, मुकेश कुमार, राहुल कुमार समेत अन्य छात्र नेता भी मौजूद रहे।