
स्थान-हल्द्वानी

हल्द्वानी, राजपुरा:
नगर निगम गौशाला के निकट स्थित लगभग 250 वर्ग मीटर नजूल भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाकर प्रशासन ने भूमि को पुनः अपने अधिकार में ले लिया।

यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी (एसडीएम) श्री राहुल शाह और नगर आयुक्त श्रीमती ऋचा सिंह के नेतृत्व में संयुक्त रूप से संपन्न हुई।

अभियान के दौरान अतिक्रमण हटाने के बाद प्रशासन द्वारा संबंधित स्थल पर चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया, जिससे भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न हो सके।

इस दौरान सहायक नगर आयुक्त श्री गणेश भट्ट, तहसीलदार श्री कुलदीप पांडे एवं नगर निगम की अन्य टीम मौजूद रही।

प्रशासन ने बताया कि यह अभियान सार्वजनिक भूमि की सुरक्षा, अवैध कब्जों को रोकने, और नागरिकों को स्वच्छ, व्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाया गया है।

