
स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट

स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट में यंग वोटर फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता ने की, जबकि संचालन डॉ. दिनेश व्यास और डॉ. स्वाति बिष्ट ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) संजय सिंह ने किया।


कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला एवं पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। साथ ही नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से युवाओं को मतदान की महत्ता बताई गई और उन्हें मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया।


सीडीओ संजय सिंह ने चित्रकला प्रदर्शनी का निरीक्षण कर विद्यार्थियों के कार्यों की सराहना की और युवाओं से अपील की कि वे लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। उन्होंने कहा कि स्वीप के तहत जिले के सभी महाविद्यालयों में इसी तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

वहीं, स्वीप के नोडल अधिकारी जीवन कलोनी ने जिले में मतदाता प्रतिशत बढ़ाने हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसरगण, छात्र-छात्राएं व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

