लोहाघाट में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ फूटा गुस्सा, व्यापारियों ने किया पुतला दहन

लोहाघाट में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ फूटा गुस्सा, व्यापारियों ने किया पुतला दहन

स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट

लोहाघाट (चंपावत)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर शुक्रवार को लोहाघाट में भारी आक्रोश देखने को मिला। एकता चौक पर आशीष वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय व्यापारियों ने आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान का पुतला दहन कर विरोध जताया।

इस दौरान व्यापारियों ने पहलगाम हमले में मारे गए मासूम पर्यटकों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरा माहौल शोक और आक्रोश से भरा हुआ था। “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करो” जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

व्यापारियों ने केंद्र सरकार से मांग की कि अब समय आ गया है कि आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आतंकियों ने धर्म पूछकर निर्दोष हिंदुओं को गोली मारी, वह न केवल अमानवीय बल्कि कायरता की चरम सीमा है।

व्यापारियों ने चेतावनी दी कि अब देश चुप नहीं बैठेगा और मासूमों की जान यूं ही बेकार नहीं जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्र सरकार और भारतीय सेना इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देगी।

गौरतलब है कि इस विरोध प्रदर्शन में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के व्यापारियों ने एकजुट होकर हिस्सा लिया, जिससे यह संदेश गया कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और देशवासियों की एकता इससे कहीं अधिक मज़बूत है।