जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के बाद लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र हाई अलर्ट पर, 30 लोग बिना सत्यापन के पकड़े गए

जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के बाद लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र हाई अलर्ट पर, 30 लोग बिना सत्यापन के पकड़े गए

पौड़ी (लक्ष्मण झूला)

संवाददाता सागर रस्तोगी

जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्रों में भी सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई है। जनपद पौड़ी के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद कर दिया है।

थाना प्रभारी संतोष पैथवाल के नेतृत्व में गठित सात विशेष टीमों द्वारा थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने होटल, रिसोर्ट और किराए के मकानों में रह रहे लोगों के दस्तावेजों की गहन जांच की। चेकिंग के दौरान 30 ऐसे कर्मचारी और किराएदार पकड़े गए जो बिना किसी पुलिस सत्यापन के रह रहे थे, जिसे पुलिस ने सुरक्षा में बड़ी चूक माना है।

पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि यह लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी के तहत होटल व मकान मालिकों पर कुल तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सभी कर्मचारी और किराएदारों का समय से सत्यापन करवाना अनिवार्य है।

पुलिस ने क्षेत्र के होटल और रिसोर्ट संचालकों को चेतावनी दी है कि भविष्य में सत्यापन न होने की स्थिति में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की यह सक्रियता संभावित आतंकी गतिविधियों को रोकने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।