लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती से स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा सुधार, जनता को मिल रही राहत

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती से स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा सुधार, जनता को मिल रही राहत

स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट

लोहाघाट, 18 अप्रैल – राज्य सरकार द्वारा लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में लगातार विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती से स्वास्थ्य सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिल रहा है। इससे जहां स्थानीय जनता को बड़ी राहत मिली है, वहीं बाहर के अस्पतालों के चक्कर काटने से भी मुक्ति मिल रही है।

गौरतलब है कि लोहाघाट उप चिकित्सालय जनपद का सबसे व्यस्त ओपीडी केंद्र है, जो तीन ब्लॉकों की जनता के साथ-साथ नेपाल से आने वाले मरीजों के लिए भी प्रमुख चिकित्सा केंद्र रहा है। लंबे समय तक विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही थीं, जिसे लेकर जनप्रतिनिधियों और आम जनता ने लगातार सरकार से मांग की थी।

अपने लोहाघाट दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को इस विषय में आश्वासन दिया था, जिसके अनुरूप अब अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियमित तैनाती की जा रही है।

वर्तमान में अस्पताल में फिजिशियन, रेडियोलॉजिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र चिकित्सक, ईएनटी सर्जन और निश्चेतक तैनात किए जा चुके हैं। साथ ही, जल्द ही हड्डी रोग विशेषज्ञ और बाल रोग विशेषज्ञ की भी नियुक्ति प्रस्तावित है।

नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने स्वास्थ्य सुविधाओं में हो रहे निरंतर सुधार पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद देते हुए कहा कि, “मुख्यमंत्री जो वादा करते हैं, उसे निभाते हैं। क्षेत्र की जनता उनके इस सहयोग के लिए आभारी है।”