
स्थान -नैनीताल
नैनीताल, 18 अप्रैल — सरोवर नगरी नैनीताल में देशभर से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं का गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल निर्देशन में नैनीताल पुलिस पर्यटकों को सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव देने के लिए चौबीसों घंटे मुस्तैद है।


पर्यटन और धार्मिक स्थलों जैसे भीमताल, भवाली, मुक्तेश्वर और कैंची धाम की ओर जाने वाले मार्गों पर पुलिस द्वारा नियमित पेट्रोलिंग की जा रही है, ताकि यातायात बाधित न हो और पर्यटकों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर की ओर से आने वाले यात्रियों के लिए भी यातायात नियंत्रण एवं मार्गदर्शन हेतु आवश्यक पुलिस बल तैनात किया गया है। जाम की स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल कार्रवाई कर यातायात को सुचारु रूप से संचालित किया जा रहा है।


पुलिस की ओर से यह जानकारी भी दी गई है कि वर्तमान में सभी मार्ग पूर्ण रूप से खुले और सुरक्षित हैं। पर्यटक और श्रद्धालु निडर होकर नैनीताल की प्राकृतिक छटा और आध्यात्मिक स्थलों का आनंद ले सकते हैं।

किसी भी आपात स्थिति या सहायता की आवश्यकता होने पर नागरिक हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क कर सकते हैं या पास में मौजूद पुलिसकर्मी से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
नैनीताल पुलिस का संकल्प है कि हर पर्यटक और श्रद्धालु को एक सुरक्षित, सुविधाजनक और यादगार यात्रा अनुभव प्रदान किया जाए।

