

रिपोर्टर पंकज सक्सेना
फील्ड हल्द्वानी


हल्द्वानी, 16 अप्रैल –
बुद्ध पार्क में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में भाजपा सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए भाजपा पर एकतरफा कार्यवाही का आरोप लगाया।


प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस नेताओं पर की जा रही कथित कार्रवाई रही। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार जानबूझकर विपक्षी नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसा रही है और कांग्रेस नेताओं की संपत्ति की जांच की जा रही है, जबकि प्रधानमंत्री ने खुद पूंजीपतियों के करोड़ों रुपए के कर्ज माफ कर दिए।


विधायक सुमित हृदयेश ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा केवल कांग्रेस नेताओं पर निशाना साध रही है। अगर आगे भी छोटे-छोटे झूठे मुकदमे दर्ज किए गए, तो पूरे देशभर में भाजपा के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।”

उन्होंने यह भी पूछा कि भाजपा नेताओं की संपत्तियों की जांच क्यों नहीं की जा रही, जबकि सरकार पारदर्शिता और समानता की बात करती है।


धरना स्थल पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, वरिष्ठ नेता ललित जोशी समेत कई कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन आक्रोश और असंतोष साफ झलकता रहा।

कांग्रेस ने ऐलान किया है कि यदि इस प्रकार की “राजनीतिक प्रतिशोध” की कार्रवाई बंद नहीं हुई तो पूरे उत्तराखंड सहित देशभर में व्यापक स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा।


