
स्थान – ऋषिकेश/मुनिकीरेती
नरेंद्रनगर तहसील में तैनात एक अमीन का शव आज ऋषिकेश के ढलवाला क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। शव मिलने के बाद से स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है।



मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह मामला और भी संदिग्ध हो गया है। पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से जांच की जा रही है। घटनास्थल पर ऋषिकेश और मुनिकीरेती पुलिस की टीमें मौजूद हैं और क्षेत्र को सील कर दिया गया है।
कुछ ही देर में फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचने वाली है, जो सबूत जुटाने और परिस्थितियों का वैज्ञानिक विश्लेषण करने का काम करेगी।

स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
ढलवाला क्षेत्र में शव मिलने की खबर फैलते ही आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल के पास जुटी हुई है, हालांकि पुलिस ने मौके पर मौजूद भीड़ को नियंत्रित कर क्षेत्र को सुरक्षित कर दिया है।

फिलहाल मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

