खटीमा तहसील परिसर में लगेगा पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप, 15 से 17 अप्रैल तक चलने वाला है विशेष आयोजन

खटीमा तहसील परिसर में लगेगा पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप, 15 से 17 अप्रैल तक चलने वाला है विशेष आयोजन

स्थान -खटीमा, उधम सिंह नगर
रिपोर्ट -अशोक सरकार

पासपोर्ट सेवा को लोगों के और करीब लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून द्वारा 15 से 17 अप्रैल 2025 तक खटीमा तहसील परिसर में पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय शिविर में नये और पुनर्निगमन (Re-issue) श्रेणी के ऑनलाइन भरे गए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

पासपोर्ट क्षेत्रीय अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि शिविर के दौरान हर दिन 50 ऑनलाइन अपॉइंटमेंट स्लॉट जारी किए जाएंगे, जिनकी बुकिंग जल्द ही शुरू होगी। आवेदक www.passportindia.gov.in वेबसाइट के माध्यम से अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

तत्काल और पीसीसी आवेदन स्वीकार नहीं

इस कैंप में केवल नये पासपोर्ट और पुनर्निगमन श्रेणी के आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। तत्काल श्रेणी, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) हेतु आवेदन, या किसी अन्य कारण अथवा दस्तावेज की कमी के कारण रुके हुए आवेदन इस कैंप में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों को नियत तिथि, समय और स्थान पर निम्न दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा:

  • आवेदन की ऑनलाइन रसीद
  • आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति
  • स्व-अभिप्रमाणित (self-attested) छायाप्रतियाँ
  • फोटो खिंचवाने व फिंगरप्रिंट देने हेतु व्यक्तिगत रूप से उपस्थिति अनिवार्य

स्थानीय आवेदकों को मिलेगा लाभ

यह पहल विशेष रूप से खटीमा और आस-पास के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के नागरिकों को राहत देने के उद्देश्य से की गई है, जिन्हें पासपोर्ट बनवाने के लिए अब दूरस्थ केंद्रों का रुख नहीं करना पड़ेगा।