किच्छा में धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव, हुआ भव्य हनुमान चालीसा पाठ व प्रसाद वितरण

किच्छा में धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव, हुआ भव्य हनुमान चालीसा पाठ व प्रसाद वितरण

This image has an empty alt attribute; its file name is ad-1.jpg

रिपोर्ट – राजू सहगल
लोकेशन – किच्छा

नगर में श्री हनुमान जन्मोत्सव का पर्व हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्सव जैसा माहौल रहा। नगर के श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, हनुमान मंदिर, बालाजी मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, काली मंदिर सहित सभी प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, झांकी सजावट और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।

इस पावन अवसर पर दीनदयाल चौक स्थित हनुमान मंदिर में किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा-अर्चना की और देश की समृद्धि व खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

विधायक बेहड़ के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नगर के व्यापारियों ने मंदिर के निकट विशाल पंडाल लगाकर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया।

श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप मीठे चावल, शरबत एवं चने वितरित किए गए। पूरे आयोजन के दौरान नगर में धार्मिक उत्सव और भक्ति भाव की विशेष छटा देखने को मिली।

इस अवसर पर नगरवासियों ने मिलकर यह संदेश दिया कि धर्म और आस्था के साथ-साथ सामूहिक सहभागिता से समाज में एकता और भाईचारा भी मजबूत होता है।

This image has an empty alt attribute; its file name is -3-1.jpeg