

स्थान – नैनीताल
रिपोर्ट – ललित जोशी
सरोवर नगरी नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में हनुमान जयंती का पर्व भव्य और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह से ही माँ नैना देवी मंदिर सहित नगर के प्रमुख हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने विशेष पूजा-अर्चना कर हनुमान जी महाराज से सुख-समृद्धि और देश की रक्षा की कामना की।


इस अवसर पर माँ नैना देवी मंदिर परिसर में स्थानीय लोगों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यटकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे नगर में हनुमान जयंती की धूम रही, हनुमान चालीसा और भक्ति भजनों से शहर की फिज़ा भक्तिमय हो गई।

नगर के स्टाफ हाउस हनुमान मंदिर, कैची धाम, चीना बाबा मंदिर, स्नो व्यू देव मंदिर, हनुमान गढ़ और राम सेवक सभा में भी सुंदरकांड पाठ और भजन संध्या का आयोजन किया गया, जहां भक्तों ने सैकड़ों की संख्या में भाग लिया।
हनुमान जयंती के अवसर पर नैनीताल की वादियाँ श्रीराम और हनुमान के जयकारों से गूंज उठीं, जिससे संपूर्ण क्षेत्र में धार्मिक आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।

