
स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट
जैसे-जैसे गर्मी का पारा चढ़ रहा है, चंपावत जिले के जंगलों में आग लगने का खतरा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। संभावित जंगल की आग से निपटने के लिए वन विभाग और अग्निशमन विभाग ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में आज लोहाघाट पंचेश्वर मुख्य मार्ग के चोमेल बैंड के समीप संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।



एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर रेंजर दीप जोशी व फायर स्टेशन प्रभारी हंसदास के नेतृत्व में मॉक ड्रिल के दौरान यह अभ्यास किया गया कि जंगल में आग लगने की सूचना मिलने पर किस प्रकार दोनों विभागों की टीमें आपसी तालमेल से समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाएंगी।

मॉक ड्रिल के दौरान भीषण आग की सूचना पर अग्निशमन वाहन व वन विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और विशेष यंत्रों की सहायता से टीमों ने आग को बुझाने का सफल अभ्यास किया। इस प्रक्रिया में आग पर नियंत्रण पाने के लिए किए जाने वाले सभी आवश्यक कदमों का अभ्यास किया गया।

फायर प्रभारी व रेंजर जोशी ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य जंगलों और उसमें बसे वन्य जीवों को आग से बचाना है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय दोनों विभागों के बीच समन्वय बेहद जरूरी है, जिससे जंगल की आग पर समय रहते प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि वे आग लगने की स्थिति में तुरंत नजदीकी विभाग को सूचना दें और आग बुझाने में सहयोग करें।
ड्रिल के सफल समापन के बाद दोनों टीमें अपने-अपने स्टेशनों पर लौट गईं। वन विभाग ने आने वाले दिनों में भी इसी तरह की तैयारियों को बनाए रखने की बात कही है।

