एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: खटीमा में 35 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, नशा तस्करों पर कसा शिकंजा

एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: खटीमा में 35 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, नशा तस्करों पर कसा शिकंजा

This image has an empty alt attribute; its file name is ad-1.jpg

स्थान – रुद्रपुर/खटीमा

उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री देवभूमि बनाने की दिशा में एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। जनपद उधम सिंह नगर के थाना खटीमा क्षेत्र में एसटीएफ कुमाऊं यूनिट और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लगभग 35 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की गई है।

एसटीएफ के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त सोनू राणा, पुत्र ओमप्रकाश, निवासी गुरुखेड़ा, झनकट, थाना खटीमा (उम्र 24 वर्ष) को पहनिया चौराहे के पास से मय मोटरसाइकिल (CD 110) के गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से कुल 118 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह यह हेरोइन ननकमत्ता से लाया था और इसे टनकपुर एवं बनबसा क्षेत्र में छोटी-छोटी पुड़ियों में बेचने की फिराक में था। पूछताछ के दौरान उसने अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम भी उजागर किए हैं, जिनके खिलाफ भी अलग से कार्रवाई की जाएगी।

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत कड़ी निगरानी
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भुल्लर के निर्देश पर एंटी नार्कोटिक्स यूनिट कुमाऊं द्वारा समस्त जनपदों में मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक श्री स्वप्न किशोर सिंह, सीओ श्री आर.बी. चमोला और एसटीएफ प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरुप के निर्देशन में किया गया।

जनता से अपील
एसएसपी नवनीत भुल्लर ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और नशा तस्करी से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस या एसटीएफ को दें। संपर्क के लिए निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:
0135-2656202, 9412029536

एसटीएफ एंटी नार्कोटिक्स टीम:

  • निरीक्षक: पावन स्वरुप
  • एसआई: विपिन चंद्र जोशी, विनोद चंद्र जोशी
  • एएसआई: जगवीर शरण
  • हेड कांस्टेबल: मनमोहन सिंह
  • आरक्षी: वीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद, मोहित जोशी

थाना खटीमा पुलिस टीम:

  • एसआई: विजय बोरा
  • कॉन्स्टेबल: देवेन्द्र सिंह सिरोला

एसटीएफ ने स्पष्ट किया है कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

This image has an empty alt attribute; its file name is -3-1.jpeg