
स्थान – रानीखेत
रिपोर्ट – संजय जोशी
आर्मी पब्लिक स्कूल, रानीखेत की मेधावी छात्रा भूमिका अधिकारी ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 58 प्राप्त कर न सिर्फ अपने विद्यालय और परिवार का मान बढ़ाया है, बल्कि समूचे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं।


भूमिका की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन और शिक्षक वर्ग में गर्व की लहर है। विद्यालय के प्राचार्य कमलेश जोशी ने कहा, “भूमिका ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत पूरी ईमानदारी से की जाए, तो सफलता अवश्य मिलती है। यह पूरे स्कूल के लिए गर्व का क्षण है।”
भूमिका के पिता, नायब सूबेदार गुमान सिंह, वर्तमान में कुमाऊँ रेजिमेंट सेंटर, रानीखेत में कुमाऊँ स्काउट्स यूनिट में सेवारत हैं, जबकि उनकी माता विमला अधिकारी एक गृहिणी हैं। परिवार के सहयोग और सशस्त्र बलों की पृष्ठभूमि ने भूमिका को लक्ष्य के प्रति समर्पित बनाए रखा।


भूमिका न केवल पढ़ाई में अव्वल रहीं, बल्कि एनसीसी कैडेट के रूप में भी उन्होंने अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति का परिचय दिया। एनसीसी में उनकी सक्रिय भागीदारी ने उनके NDA चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अपनी सफलता के लिए भूमिका ने अपने माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय को श्रेय दिया है। उन्होंने कहा, “मेरे इस सफर में सभी का योगदान अमूल्य रहा है। मैं आगे भी देश की सेवा में समर्पित रहना चाहती हूं।”
भूमिका की इस उल्लेखनीय सफलता से क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी और देश सेवा का जज़्बा और प्रबल होगा।


