
मसूरी उत्तराखंड
रिपोर्टर – धर्मेंद्र सिंह
जिलाधिकारी सविन बंसल ने किया स्मार्ट सिटी कार्यों का निरीक्षण
कोठाल गेट से राम चौक तक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश, मानसून से पहले पूर्ण होंगे सभी कार्य
देहरादून। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों का जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज स्थलीय निरीक्षण किया। कोठाल गेट, साईं मंदिर, जिला राम चौक सहित विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मानसून से पहले सभी कार्य पूर्ण किए जाएं।



निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, समयबद्ध तरीके से कार्य संपन्न करने तथा साइन बोर्ड लगाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल पर्यटकों बल्कि स्थानीय लोगों को भी दिशा-निर्देश प्राप्त करने में सुविधा होगी और अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सकेगा।

जिलाधिकारी ने जल भराव की आशंका वाले क्षेत्रों में जल्द मरम्मत कार्य शुरू करने और मानसून से पहले इन कार्यों को पूरा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के ट्रैफिक को सुचारु बनाने के लिए कोठाल गेट चौक का चौड़ीकरण किया जा रहा है और अन्य प्रमुख स्थलों पर भी सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है।
चारधाम यात्रा व पर्यटन सीजन को लेकर तैयारियां पूरी
हमारे संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह से बातचीत में जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड आने वाले यात्रियों और पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि यात्रा सीजन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।


इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान कुछ विशेष स्थलों का चयन किया गया है, जहां सांस्कृतिक महत्व के कार्य संपन्न किए जाएंगे।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्पष्ट किया कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे सभी कार्यों को मानसून से पहले पूर्ण किया जाएगा ताकि जनता को अधिकतम लाभ मिल सके और शहर की छवि एक विकसित और सुसज्जित नगर के रूप में उभरे।


