खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए उत्तराखण्ड टीम रवाना, मुख्यमंत्री धामी ने दी शुभकामनाएं

खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए उत्तराखण्ड टीम रवाना, मुख्यमंत्री धामी ने दी शुभकामनाएं

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में आयोजित होने वाले चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने जा रही उत्तराखण्ड की टीम को रवाना किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक ठोस कदम उठाए गए हैं। खेल अधोसंरचना का तेजी से विकास हो रहा है और खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उत्तराखण्ड में भी नई खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए सातवां स्थान प्राप्त किया है। राज्य अब “खेल भूमि” के रूप में अपनी पहचान बना रहा है।

चौथे खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स में एथलेटिक्स, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, शूटिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और वॉलीबॉल जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों का दल खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ उत्तराखण्ड के उपाध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में भाग ले रहा है।

खिलाड़ियों में जोश और उत्साह देखने को मिला और सभी ने राज्य का गौरव बढ़ाने का संकल्प लिया। अब सबकी निगाहें दिल्ली में होने वाले इस प्रतिष्ठित आयोजन पर टिकी हैं, जहां उत्तराखण्ड की टीम अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीतने को तैयार है।