

स्थान-देहरादून
भा.ज.पा. कार्यकर्ताओं द्वारा केदारनाथ धाम में पार्टी का झंडा लेकर पहुंचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो पार्टी की स्थापना दिवस के मौके पर केदारनाथ में लिया गया बताया जा रहा है।


वीडियो में दिख रहा है कि भाजपा कार्यकर्ता केदारनाथ मंदिर के पास पार्टी का झंडा लेकर खड़े हैं, जिस पर स्थानीय पंडा पुरोहितों ने विरोध जताया है। उनका कहना है कि केदारनाथ धाम का कपाट बंद है और इस स्थान पर राजनीतिक गतिविधियों का होना उचित नहीं है।

भा.ज.पा. के वरिष्ठ नेता ज्योति प्रसाद गैरोला ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कार्यकर्ता कौन थे, इसकी जानकारी ली जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर बूथ स्तर पर पार्टी के झंडे लगाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन यह कार्यकर्ता कहां पहुंचे, इसकी जांच की जा रही है|
वहीं, कांग्रेस पार्टी इस वीडियो को लेकर भाजपा पर सवाल उठा रही है, और यह मुद्दा अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।


