
हरिद्वार: श्यामपुर थाना क्षेत्र के गाजीवाली गांव में आज सुबह एक मकान में अचानक हुए धमाके से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के मकानों की खिड़कियां तक थर्रा उठीं। इस धमाके में घर के अंदर मौजूद एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।


घायलों को तुरंत सजनपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि घर में रखे सिलेंडर पूरी तरह सुरक्षित हैं, जिससे यह साफ हो गया कि धमाके का कारण सिलेंडर नहीं था।
फिलहाल धमाके के कारणों को लेकर सस्पेंस बरकरार है। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है

और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। धमाके से संबंधित अन्य सुराग जुटाने के लिए विशेषज्ञों की टीम मौके पर जांच में जुटी हुई है।


