गदरपुर के मकरंदपुर गांव में महाकाली की तीन दिवसीय पूजा का हुआ शुभारंभ

गदरपुर के मकरंदपुर गांव में महाकाली की तीन दिवसीय पूजा का हुआ शुभारंभ

रिपोर्टर – महेंद्र पाल सिंह

गदरपुर: गदरपुर के मकरंदपुर गांव में महाकाली की तीन दिवसीय पूजा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए बताया कि मकरंदपुर गांव में बंगाली समुदाय द्वारा आयोजित इस पूजा कार्यक्रम में महाकाली की पूजा अर्चना की जाती है।

अमित नारंग ने कहा कि इस कार्यक्रम में जात्रा गान (नाटक) के जरिए बांग्ला संस्कृति को नई पीढ़ी के सामने प्रस्तुत किया जाता है, जिससे युवा पीढ़ी को अपने इतिहास, धर्म और संस्कृति के बारे में जानकारी मिलती है।

उन्होंने यह भी कहा कि बंगाली समाज हमेशा सनातन धर्म से जुड़ा रहा है और इस यात्रा गान के माध्यम से हिंदुत्व और बंगाली समुदाय की गतिविधियों का विस्तार होता है।

पूजा कार्यक्रम में स्थानीय लोग और विभिन्न समाज के लोग भारी संख्या में शामिल हुए और महाकाली के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।