
स्थान – हल्द्वानी
रिपोर्ट – पंकज सक्सेना
हल्द्वानी के चौसला गांव में बाहरी व्यक्तियों द्वारा तेजी से खरीदी जा रही जमीन और डेमोग्राफिक बदलाव को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बाहरी लोगों द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन खरीदी जा रही है, जिससे इलाके की जनसंख्या संरचना में बदलाव हो रहा है।


शिकायतकर्ता विपिन पांडे ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले इस विषय पर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इसके बावजूद बाहरी व्यक्तियों द्वारा जमीन की खरीद-फरोख्त जारी है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पूरे मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की।


प्रदर्शन के दौरान तहसील परिसर में दिनभर हंगामे का माहौल बना रहा। शिकायतकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि दो दिन के भीतर क्षेत्र में संचालित फैक्ट्री को सील नहीं किया गया और 15 दिनों के भीतर अवैध जमीन खरीद की जांच नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
इस मामले में उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा ने कहा कि प्रशासन पूरे प्रकरण की जांच कर रहा है और रिपोर्ट कुमाऊं कमिश्नर को सौंप दी गई है। अतिक्रमण और बाहरी व्यक्तियों द्वारा खरीदी गई जमीन को लेकर वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।


