
स्थान- खटीमा उधम सिंह नगर
रिपोर्ट -अशोक सरकार
खटीमा नगर पालिका ने चैत्र नवरात्रि के मद्देनजर नगर क्षेत्र में सभी मीट और मांस की दुकानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसी क्रम में नगर पालिका प्रशासन ने मंगलवार को विभिन्न मीट शॉप पर छापेमारी की। अधिशासी अधिकारी दीपक शुक्ला ने बताया कि नवरात्रि के दौरान नगर में मांस बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई गई है।


इसके साथ ही पूर्णागिरि मेले के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु खटीमा से गुजरते हैं, इसलिए धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रतिबंध के बावजूद कोई मीट की दुकान खुली पाई गई तो संबंधित दुकानदार पर जुर्माना लगाया जाएगा या फिर विधिक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने सभी दुकानदारों से नियमों का पालन करने की अपील की है।


