
स्थान – रानीखेत
रिपोर्ट – संजय जोशी
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल गजेन्द्र सिंह सौन ने मिशन इंटर कॉलेज स्थित मूल्यांकन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मूल्यांकन प्रक्रिया की समीक्षा की और परीक्षकों से जानकारी ली।

इस केंद्र में उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच चल रही है। अधिकारियों के अनुसार अब तक 95% उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। अपर निदेशक ने मूल्यांकन कार्य में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर का भी भ्रमण किया और नए शैक्षणिक सत्र को लेकर प्रधानाचार्यों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही छात्र संख्या में वृद्धि के लिए विशेष अभियान चलाने पर जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान उप नियंत्रक सुनील मसीह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


