रानीखेत में सड़क निर्माण में लापरवाही, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने खुद किया निरीक्षण

रानीखेत में सड़क निर्माण में लापरवाही, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने खुद किया निरीक्षण

रिपोर्ट – संजय जोशी
स्थान – रानीखेत

खबर रानीखेत से है, जहां संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने किलकोट पंतकोटली सड़क में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

बता दें कि किलकोट पंतकोटली सड़क में मरम्मत कार्य किया जा रहा है लेकिन सड़क में दीवार बनाए जाने की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे। बताया जा रहा है कि दीवार निर्माण में निम्न गुणवत्ता वाला पत्थर लगाया जा रहा था, जिसकी शिकायत पर संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनन्द ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया और खुद हथौड़े से पत्थर तोड़कर देखा, जो मजबूत नहीं दिखा।

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने दीवार पर निम्न क्वालिटी के पत्थर लगाने पर नाराजगी जताई और विभागीय अधिकारियों से दीवार को तोड़ कर मजबूत पत्थरों की दीवार देने को कहा। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि किलकोट पंतकोटली सड़क में निर्माण कार्यों को लेकर शिकायत आई थी, निर्माण कार्य में जो पत्थर यूज हो रहा था वह निम्न स्तर का था, इसलिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां भी यह पत्थर लगाया जा रहा है उस दीवार को तोड़कर दुबारा दीवार बनाई जाए।