उत्तराखंड में विकास और सुशासन की नई ऊंचाइयां: सीएम धामी

उत्तराखंड में विकास और सुशासन की नई ऊंचाइयां: सीएम धामी

देहरादून

बीते तीन वर्षों में नकल माफियाओं की कमर तोड़ी : सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में सरकार ने नकल माफियाओं की कमर तोड़ दी है और अब प्रतियोगी परीक्षाएं पूरी तरह नकल मुक्त हो रही हैं। उन्होंने बताया कि 2021 में कार्यभार संभालने के बाद ही नकल विरोधी कानून और दंगा विरोधी कानून लागू करने का संकल्प लिया था, जिससे परीक्षा प्रणाली में सुधार हुआ है।

सरकार ने महिलाओं और राज्य आंदोलनकारियों को आरक्षण देने के साथ ही भू कानून में भी जनभावनाओं के अनुरूप बदलाव किए हैं। विकास कार्यों पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केदार खंड में तेजी से निर्माण हो रहा है, ऋषिकेश-हरिद्वार कॉरिडोर और लखवाड़ बांध परियोजना पर काम जारी है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन और हर जिले को हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ने की योजना भी आगे बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन पर खुशी जताई और कहा कि इससे उत्तराखंड को नई पहचान मिली है। उन्होंने ‘हाउस ऑफ हिमालया’ ब्रांड की बढ़ती मांग का जिक्र करते हुए कहा कि इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में महिलाओं की अहम भूमिका होगी। सरकार की योजनाएं राज्य को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।